spot_img

Breaking : बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट, रोड ओपनिंग पार्टी का एक जवान घायल

HomeCHHATTISGARHBASTARBreaking : बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट, रोड ओपनिंग पार्टी का एक जवान...

बीजापुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार जवानों पर जानलेवा हमला किया है। इस हमले में माओवादियों ने रोड ओपनिंग पार्टी पर आईईडी ब्लास्ट किया है। आईईडी की चपेट में सीआरपीएफ का एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। जिसे फ़ौरन इलाज़ के लिए बीजापुर के अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

भैयाजी ये भी देखे : CM ने अमरकंटक के अरंडी घाट में लगाई डुबकी, मां नर्मदा…

बीजापुर जिले के पुलिस कप्तान कमललोचन कश्यप ने बताया कि अपने रूटीन के मुताबिक सीआरपीएफ के जवानों की एक टुकड़ी रोड ओपनिंग के लिए कैंप से रवाना हुई थी। इसी दौरान अचानक ब्लास्ट हुआ, और इस आईईडी की चपेट में सीआरपीएफ का एक जवान शीलाचंद मिंज गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि जवान 168 बटालियन का है, जिसे इलाज के लिए बीजापुर अस्पताल ले जाया गया है।