spot_img

राजीव गांधी नेशनल पार्क का बदला गया नाम, अब पहचाना जाएगा ओरांग नेशनल पार्क के नाम से

HomeNATIONALराजीव गांधी नेशनल पार्क का बदला गया नाम, अब पहचाना जाएगा ओरांग...

दिल्ली। असम की हिमंता बिस्वा सरमा सरकार ने नेशनल पार्क (Rajiv Gandhi National Park) से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम हटाने का फैसला लिया है। बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग इस फैसले पर सहमति बनी है।

राजीव गांधी नेशनल पार्क (Rajiv Gandhi National Park) को अब ओरांग नेशनल पार्क के नाम से जाना जाएगा। असम सरकार के प्रवक्ता और जल संसाधन मंत्री पीजूष हजारिका ने इस बात की पुष्टि की है। असम सरकार के प्रवक्ता ने कहा, कि आदिवासियों और चाय जनजाति समुदायओं की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार ने राजीव गांधी नेशनल पार्क का नाम बदलकर ओरांग नेशनल पार्क रखने का फैसला लिया है।

भैयाजी ये भी देखे : पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा का निधन

1999 में नेशनल पार्क को मिला था दर्ज

79.28 वर्ग किमी के दायरे में फैले इस पार्क को 1985 में वाइल्डलाइफ सेंचुरी और 1999 में नेशनल पार्क (Rajiv Gandhi National Park) का दर्जा दिया गया था। ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी तट पर स्थित इस पार्क को रॉयल बंगाल टाइगर, इंडियन राइनो, पिग्मी हॉग और जंगली हाथियों के लिए जाना जाता है। आपको बता दे कि पहली बार असम कैबिनेट की बैठक कोइनाधारा में बने गेस्ट हाउस में हुई। ये पहले पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का आधिकारिक निवास हुआ करता था।