नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मिली करारी हार से सबक लेकर विराट कोहली के कप्तानी वाली टीम इंडिया (IND vs ENG) जीत की नियत से कल मैदान में उतरेगी। द ओवल में होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से टीम इंडिया सीरीज में अपनी शानदार वापसी करना चाहती है।
इस मैदान में भारत ने कोई ख़ास करामात नहीं दिखाई है। टीम इंडिया ने यहां 13 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें से पांच में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं सात मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
भारतीय खिलाड़ियों के लिए ये सबसे बड़ी राहत देने वाली बात है कि द ओवल की पिच बल्लेबाजी के लिए सर्वश्रेष्ठ है। लिहाज़ा टीम के बैट्समैन से अच्छे स्कोर की उम्मीद की जा सकती है। हालाँकि इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ खेले गए अब तक के मैचों में भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाजों ने किसी तरह कुछ रन बनाने में सफल रहे है,
लेकिन चौथे पांचवे और छठे क्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। टीम के कप्तान विराट कोहली छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं,वहीं नंबर-5 पर अजिंक्य रहाणे और नंबर-6 पर ऋषभ पंत रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे है।
भारतीय टीम मैनजमेंट जो पांच गेंदबाज खिलाने की तैयारी में है वे शायद इस मैच में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को इशांत शर्मा की जगह ला सकते है। टीम में रवींद्र जडेजा की फिटनेस को लेकर भी कुछ चिंताएं हैं। टीम मैनेजमेंट उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को ला सकता है। अश्विन को एकादश में शामिल करने के लिए टीम पर दबाव भी है।
IND vs ENG टीम
भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड : जोए रूट (कप्तान), मोइन अली (उपकप्तान), जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, सैम बिलिंग्स, सैम करेन, हसीब हमीद, डेन लॉरेंस, डेविड मलान, क्रैग ओवरटोन, ओली पोप, ओली रॉबिंसन, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।