दिल्ली। कोरोना पर नियंत्रण लग सके, इसलिए कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) लगाने का नया रिकार्ड स्वास्थ्य विभाग ने बनाया है। देश में मंगलवार, 31 अगस्त को कोरोना के 1.21 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट करके यह जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, कि मंगलवार को वैक्सीन का आंकड़ा एक करोड़, 9 लाख के आंकड़े तक पहुंच गया है। गौरतलब है कि इससे पहले 27 अगस्त को 1 करोड़ 3 लाख 35 हजार 290 टीके (corona vaccine) लगाए गए थे।
भैयाजी ये भी देखे : कांग्रेस प्रभारी रावत की टिप्पणी से पंजाब में बवाल, अकाली दल ने माफी मांगने कहा
पीएम मोदी ने की थी सराहना
27 अगस्त को को एक दिन में कोविड-19 रोधी टीकों की एक करोड़ खुराक दिए जाने पर पीएम मोदी ने स्वास्थ्य विभाग और देशवासियों की सराहना की थी। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी थी कि भारत ने शुक्रवार को कोविड-19 रोधी टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक (corona vaccine) दी। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा था, रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ। जो लोग टीके लगवा रहे हैं और जो इस टीकाकरण अभियान को सफल बना रहे हैं उन्हें बधाइयां। हालांकि मंगलवार के टीकाकरण के आंकड़े ने इस संख्या को को पीछे छोड़कर नया रिकॉर्ड बना दिया है।