मुंबई। शेयर बाजार (Share Market) में मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी में रिकार्ड उछाल दिखाई दिया। बाजार के इतिहास में पहली बार सेंसेक्स ने 57,000 आंकड़े को पार किया, वहीं निफ्टी 17,000 के करीब पहुंच कर कारोबार कर रहा था।
भैयाजी ये भी देखे : अब दूसरे राज्यों में भी दौड़ सकेंगी गाड़ियां, केंद्र सरकार ने बनाए नए “BH Series”
पहली बार सेंसेक्स ने 57,124.78 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ है, और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी 16,995.55 अंक के करीब पहुंच गया। हालांकि सूचकांकों ने शुरूआती बढ़त में कटौती की है। टेलीकॉम शेयरों में भारी खरीदारी देखी गई, जबकि ऑटो और बैंकिंग शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
शेयर बाजार में कारोबार खुलने के कुछ देर बाद सेंसेक्स 56,937.21 पर कारोबार कर रहा था, जो अपने पिछले बंद 56,889.76 अंक से 47.45 अंक ज्यादा था। यह 56,995.15 पर खुला और 56,859.10 अंक के इंट्रा-डे लो को छू गया। जबकि निफ्टी अपने पिछले बंद से 12.80 अंक अधिक 16,943.85 पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत से ज्यादा की तेजी भारती एयरटेल में दर्ज की गई। इसके अलावा एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस और एशियन पेंट्स बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट देखने को मिली।
Share Market : सोमवार को मिली थी बढ़त
सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) एक नई ऊंचाई पर पहुंचा, ये बढ़त सेंसेक्स के 500 अंक और निफ्टी के 144 अंकों के बेहतरीन उछाल से मिली है। सोमवार को सेंसेक्स ने इस बढ़त के बाद 56,630.52 की नई ऊंचाई को छुआ, वहीं निफ्टी ने पहली बार 16,800 के आंकड़ें को पार किया है।
भैयाजी ये भी देखे : बैंक कर्मचारियों को केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, पेंशन में होगी 30 फीसदी की बढ़ोत्तरी
निफ्टी 16,854.70 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर आज कारोबार कर रहा है। कारोबार खुलने के कुछ देर बाद सेंसेक्स अपने पिछले बंद 56,124.72 से 489.55 अंक की बढ़त के साथ 56,614.27 पर कारोबार कर रहा था। इधर निफ्टी अपने पिछले बंद से 144.45 अंक अधिक 16,849.65 पर कारोबार कर रहा था।