दिल्ली। गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला ने ट्रेन के अंदर एक बच्ची को जन्म (DELIVERY) दिया है। इस बात की जानकारी रेल मंत्रालय ने एक ट्वीट के जरिए दी है।
महिला महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेन में यात्रा कर रही थी जब उसे प्रसव पीड़ा (DELIVERY)हुई और उसने बच्ची को जन्म दिया। मंत्रालय ने महिला को अस्पताल ले जाने से पहले कहा, कि भुसावल स्टेशन पर एक महिला डॉक्टर ने उसकी देखभाल की है।
भैयाजी ये भी देखे : देश में कोरोना का ग्राफ पिछले 24 घंटे में 28 फीसदी कम
ट्वीटर के माध्यम से दी जानकारी
मध्य रेलवे के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने भी बच्ची के जन्म (DELIVERY) की खबर की जानकारी देते हुए लिखा था, कि महिला भुसावल (महाराष्ट्र के जलगांव जिले में स्थित) में ट्रेन से उतर गई, जहां उसे बच्चे को जन्म देने के बाद इलाज और दवाएं मिलीं है। रेलवे के अधिकारियों ने मां और उसकी बच्ची को आगे के इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया है। रेल मंत्रालय की ओर से शेयर की गई दो तस्वीरें में मां-बेटी अस्पताल में नजर आ रही हैं। उनमें से एक में, कंबल में लिपटी बच्ची रोती हुई दिखाई दे रही है। दूसरे में वह अपनी मां के बगल में चैन से सो रही है।
BABY DELIVERED IN TRAIN
A lady passenger travelling in Train no. 05065 Gorakhpur – Panvel delivered a baby girl enroute, on information, She was detrained & attended by a lady Railway Dr. at Bhusawal station provided Medicine & shifted to Civil Hospital for further treatment. pic.twitter.com/ee1udR408A— Central Railway (@Central_Railway) August 28, 2021