दिल्ली। केंद्र और राज्य सरकार की सख्ती के बाद देश में कोरोना संक्रमण (CORONA) के ग्राफ में कमी देखने को मिल रही है। देश में पिछले 24 घंटे में 30 हजार 941 नए मामले सामने आए, जिससे केसों में 28 फीसदी की कमी देखी गई।
भारत में कोरोना (CORONA)के सक्रिय मामलों की संख्या 3 लाख 70 हजार 640 है। रिकवरी रेट 97.53 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 36 हजार 275 मरीज कोरोना से ठीक हुए, जिससे ठीक होने वालों की संख्या 3 करोड़ 19 लाख 59 हजार 680 हो गई है।
भैयाजी ये भी देखे : अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान छोडऩे के पहले विमान- हथियारबंद वाहनों को किया बेकार
नया स्वरूप C.1.2 हो सकता है अधिक संक्रामक
दक्षिण और कई अन्य देशों में कोराना वायरस (CORONA) का एक नया स्वरूप मिला है जो अधिक संक्रामक हो सकता है। ये संक्रमण कोविड रोधी टीके से मिलने वाली सुरक्षा को मात दे सकता है। दक्षिण अफ्रीका स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज एवं क्वाजुलु नैटल रिसचज़् इनोवेशन एंड सीक्वेंसिंग प्लैटफॉर्म के वैज्ञानिकों ने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप सी.1.2 का, सबसे पहले देश में इस साल मई में पता चला था। 13 अगस्त तक यह स्वरूप चीन, कांगो, मॉरीशस, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पुतज़्गाल और स्विट्जरलैंड में मिल चुका है।