spot_img

छत्तीसगढ़ में सूखे पर सीएम भूपेश का बड़ा ऐलान, 9 हज़ार प्रति एकड़ की देंगे सहायता

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ में सूखे पर सीएम भूपेश का बड़ा ऐलान, 9 हज़ार प्रति...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कई इलाकों में बारिश की कमी से बने सूखे के हालातों से किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खीच दी है। इस पर सूबे के मुखिया ने किसानों के लिए एक बड़ा एलान किया है।

राज्य सरकार की और से सूखे से प्रभावित तमाम किसानों को 9 हज़ार रुपए प्रति एकड़ की मदद सरकार की तरफ़ से करने की घोषणा सीएम भूपेश बघेल ने की है।

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ : बस में महंगा होगा सफ़र, 25 फीसदी बढ़ेगा यात्री…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि “अभी राज्य के कई क्षेत्रों में अल्पवृष्टि और अनावृष्टि के चलते सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई है। छत्तीसगढ़ की सरकार विपदा की हर घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है।”

उन्होंने कहा कि “जिन किसान भाईयों ने अभी खरीफ सीजन में धान, कोदो-कुटकी, अरहर की बुवाई की है, यदि वर्षा के अभाव में उनकी फसल खराब हो जाती है। चाहे उत्पादन हो अथवा न हो, उन्हें सरकार प्रति एकड़ 9000 रुपये की सहायता देगी।”उन्होंने कहा कि “राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत सूखा प्रभावित किसानों को भी गिरदावरी सर्वे के आधार पर प्रति एकड़ 9000 रुपये के मान से मदद दी जाएगी।”

गौरतलब है कि 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 783.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 29 अगस्त तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार कोरबा जिले में सर्वाधिक 1143.3 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 517.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 723.7 मिमी, सूरजपुर में 990.5 मिमी, बलरामपुर में 789.8 मिमी, जशपुर में 821.4 मिमी, कोरिया में 820.6 मिमी, रायपुर में 629.1 मिमी, बलौदाबाजार में 745.4 मिमी, गरियाबंद में 695.8 मिमी, महासमुंद में 604.1 मिमी वर्षा हुई है।

वहीं धमतरी में 658.7 मिमी, बिलासपुर में 803.7 मिमी, मुंगेली में 758.6 मिमी, रायगढ़ में 678.4 मिमी, जांजगीर चांपा में 807.1 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 961.2 दुर्ग में 688.5 मिमी, कबीरधाम में 621.3 मिमी में बाआरिश दर्ज़ की गई है।

भैयाजी ये भी देखे : जन्माष्टमी : राज्यपाल अनुसुईया उइके और सीएम भूपेश ने दी प्रदेशवासियों…

इधर राजनांदगांव में 576.1 मिमी, बेमेतरा में 897.2 मिमी, बस्तर में 782.3 मिमी, कोण्डागांव में 764.1 मिमी, कांकेर में 676.0 मिमी, नारायणपुर में 908.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 853.2 मिमी, सुकमा में 1135.7 मिमी और बीजापुर में 876.6 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।