spot_img

काबुल एयरपोर्ट पर आतंकियों ने दागे रॉकेट, एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम किया हमला

HomeINTERNATIONALकाबुल एयरपोर्ट पर आतंकियों ने दागे रॉकेट, एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम...

दिल्ली। अफगानिस्तान में ताबिलानियों (TALIBAN) का कहर जारी है। अफगानिस्तान के काबुल में सोमवार को एयरपोर्ट में आतंकियों ने दोबारा रॉकेट्स दाग दिए।

इन रॉकेट्स के कारण अलग-अलग जगहों पर धुएं का गुबार उठ रहे हैं, कई जगह आग भी लगी है। सोमवार की सुबह आतंकियों (TALIBAN) ने एयरपोर्ट के पास चार रॉकेट दागे थे, इनमें से एक रॉकेट सीधा स्थानीय रहवासियों के घर में घुस गया और वहां विस्फोट हो गया।

भैयाजी ये भी देखे : कोरोना की तीसरी लहर और डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या देखकर स्वास्थ्य मंत्री ने लगाई अफसरों की क्लास

हमले को किया गया नाकाम

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट के पास यूनिवर्सिटी के किनारे से एक वाहन से रॉकेट दागे गए थे। जिस वाहन से राकेट दागे गए थे, वो वाहन जल चुका है। कई रॉकेट्स को काबुल एयर फील्ड डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है। सोमवार सुबह हुए हमले (TALIBAN) को व्हाइट हाउस द्वारा भी कंफर्म कर दिया गया है। अमेरिकी एनएसए और चीफ ऑफ स्टाफ ने इस बारे में जो बाइडेन को भी जानकारी दे दी है। अमेरिका के मुताबिक, उनका रेस्क्यू ऑपरेशन बिना किसी रुकावट के चल रहा है।