spot_img

विशेष टूल्स से ATM खोलकर उससे पैसे निकालने वाले आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने दबोचा

HomeCHHATTISGARHविशेष टूल्स से ATM खोलकर उससे पैसे निकालने वाले आरोपियों को दुर्ग...

दुर्ग। विशेष टूल्स की मदद से एटीएम (ATM THIEF) खोलकर उससे पैसे निकालने वाले हरियाणा के शातिरों को छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व में एटीएम बनाते थे। वहीं से पैसे चुराने की तकनीकी सीखी और फिर घूम-घूमकर वारदातों को अंजाम देने लगे। आरोपियों का नाम पुलिस द्वारा असलम व युसूफ बताया जा रहा हे। आरोपियों से पुलिसकर्मी पूछताछ कर रहे है।

भैयाजी ये भी देखे :  BREAKING- CGPSC: सहायक जिला अभियोजन-बैकलॉग के अभ्यर्थी आवेदन करें 8 सितंबर से

दुर्ग एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने आरोपियों को मीडिया के सामने पेश करते हुए बताया, कि 28 अगस्त को सुबह 6 बजे जेवरा इलाके में एटीएम मशीन में घुसकर कुछ आरोपी मशीन से पैसा (ATM THIEF) निकल रहे थे। उसी दौरान अलर्ट मैसेज प्राप्त हुआ, सूचना पर डायल 112 में ड्यूटी में तैनात आरक्षक केशव साहू द्वारा दो संदिग्ध आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों द्वारा कर्वधा, राजनांदगांव (गंडई) दुर्ग जिलो के कई एटीएम मशीनो में पूर्व में वारदात को अंजाम दिया जा चुका है।

भैयाजी ये भी देखे : प्रदेश में धान की बोनी पूरी, खरीफ फसलों की बुआई पूरी हो चुकी 95 प्रतिशत

आरोपियों से ये बरामद किया पुलिस ने

आरोपीयो (ATM THIEF) से 13,000 रू. नगदी, एक मोटर सायकल, मोबाईल व कई एटीएम कार्ड जप्त किया गया है। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया, कि कवर्धा से 18 हजार, राजनांदगांव के गंडई से 1 लाख 59 हजार, सिकोलाभाटा दुर्ग से 30 हजार और जेवरा सिरसा से 28 हजार की नगदी रकम पार कर चुके है। इस तरह यह गिरोह विभिन्न एटीएम मशीनों से 2 लाख 35 हजार रूपये से अधिक आसानी से निकाल चुका हैं।