रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सहायक जिला अभियोजन-बैकलॉग भर्ती की परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए है। सीजीपीएससी सचिव द्वारा जारी निर्देश के अनुसार आयोग सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी 59 पद व बैकलॉग के 8 पदो के लिए अभ्यर्थियों की परीक्षा लेगा।
भैयाजी ये भी देखे : प्रदेश में धान की बोनी पूरी, खरीफ फसलों की बुआई पूरी हो चुकी 95 प्रतिशत
8 सितंबर से भरे जाएंगे फार्म
सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी व बैकलॉग की परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए 8 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन फार्म भर सकेंगे। फार्म भरने की अंतिम तिथिी CGPSC ने 7 अक्टूबर निर्धारित की है। आवेदको की अहर्ता निर्धारण के लिए उच्चतर आयु एवं आयु में छूट की गणना 1जनवरी 2021 से निर्धारित की जाएगी। CGPSC की वेबसाइट में अभ्यर्थी परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।