spot_img

WTC प्वाइंट्स टेबल में हो गया उलटफेर, पाकिस्तान पहुंचा नंबर एक पर

HomeNATIONALWTC प्वाइंट्स टेबल में हो गया उलटफेर, पाकिस्तान पहुंचा नंबर एक पर

दिल्ली। तीसरे टेस्ट में भारत को इंग्लैंड ने एक पारी और 76 रन से हरा दिया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। सीरीज का चौथा मैच भारत अब मैनचेस्टर में 2 सितंबर से खेलेगी। तीसरे टेस्ट में भारत की हार के बाद आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल (WTC) में बदलाव देखने को मिले हैं। भारत को लीड्स में मिली हार का फायदा पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हुआ था। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम अब टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गया है।

भैयाजी ये भी देखे : टोक्यो पैरोलंपिक : भारत की भाविनाबेन पटेल ने जीता सिल्वर मेडल

पाकिस्तान टॉप पर

टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान नंबर वन (WTC) पर इस समय काबिज ह।. दरअसल पाकिस्तान ने 2 टेसट् मैच खेले हैं जिसमें एक जीत और एक मैच हारी है। प्वाइंट्स के मामले में पाकिस्तान के पास 12 अंक हैं, लेकिन सेंटेज ऑफ प्वाइंट 50 फीसदी का है, जो भारत से ज्यादा है। जिसके कारण पाकिस्तान की टीम वर्तमान में नंबर वन टीम बनी हुई है। दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज की टीम है।

ऐसा है नियम

टेस्ट मैच (WTC) जीतने वाली टीम को 12 अंक मिलते हैं। ड्रा होने पर 4 अंक टीमों को दिए जाते हैं। दरअसल इंग्लैंड और भारत के 16 अंक होने चाहिए थे, लेकिन पहले टेस्ट मैच के दौरान दोनों टीमों पर धीमी ओवर गति करने का आरोप लगा था। जिसके कारण आईसीसी ने भारत और इंग्लैंड के 2-2 अंक टेस्ट चैंपियनिशप में काट लिए थे। जिसके कारण भारत और इंग्लैंड की टीम इस समय 14-14 अंक पर बनी हुई है।