रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सूबे के अन्य मंत्री और विधायक कुछ ही देर में राजधानी रायपुर पहुंच जाएंगे। विधायक मंत्रियों के आलावा दिल्ली गए निगम मंडल के अध्यक्ष और महापौर भी इसी विमान से दिल्ली से लौट रहे है।
भैयाजी ये भी देखे : सरगुजा: धसक गया नेशनल हाईवे 130, बिलासपुर-अंबिकापुर रूट में लगा जाम
इधर सीएम भूपेश से लौटने के दौरान एयरपोर्ट में बड़ी संख्या में समर्थकों के पहुंचने का अंदेशा है। जिसको लेकर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बैरिकेडिंग के साथ ही वीआईपी लेन अलग कर दी गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2:45 पर विस्तारा के विशेष विमान से सभी मंत्री, विधायक, महापौर और निगम मंडल अध्यक्षों के साथ राजधानी रायपुर पहुंचेंगे।
जिसे लेकर रायपुर पुलिस ने तगड़ी व्यवस्था कर ली है। सुरक्षा में जहां जिला बल को भी तैनात किया गया है, वही पार्टी के तमाम नेताओं को भी व्यवस्थित ढंग से सीएम भूपेश का स्वागत करने के लिए व्यवस्था बनाई गई है।
देशी कट्टे के साथ हुआ था गिरफ्तार
शनिवार को एयरपोर्ट में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के पीछे एक वज़ह देशी कट्टे के साथ एयरपोर्ट पहुंचे एक युवक को भी मानी जा रही है। शुक्रवार को इस युवक की गिरफ्तारी की गई थी। माना थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि जब युवक अपनी स्कूटी से माना विमानतल के वीआईपी गेट के नज़दीक पहुँचा, जहां उसे CISF के उपनिरीक्षक ने रोकने की कोशिश भी की, जिसे देख आरोपी युवक भागने का प्रयास किया।
भैयाजी ये भी देखे : भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ की कार्यसमिति कल, सरकार की विफलताओं पर बनेगी…
जिसे पकड़ने की कोशिश की गई पर युवक भागने में कामयाब हुआ। इसकी सूचना तत्काल CISF द्वारा थाने में दी, जिसके बाद युवक को घेराबंदी कर दबोचा गया। युवक के पास से 1 नग देशी कट्टा बरामद किया गया है व उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।