नई दिल्ली। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने टोक्यो पैरालंपिक (Paralympics) खेलों में अपना फाइनल मैच में खेलना फिक्स कर लिया है। शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को चीन की झांग मियाओ के खिलाफ मिली जीत के बाद भाविना महिला एकल वर्ग के क्लास 4 के फाइनल में प्रवेश कर गई है।
भैयाजी ये भी देखे : भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ की कार्यसमिति कल, सरकार की विफलताओं पर बनेगी…
टोक्यो पैरालंपिक (Paralympics) खेलों में भाविना ने शनिवार को रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में दुनिया की नंबर 3 मियाओ को 3-2 से हराने के लिए जोरदार वापसी की और स्वर्ण पदक के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली।
पहला गेम 7-11 से हारने के बाद भाविना ने रियो पैरालंपिक खेलों की रजत पदक विजेता मियाओ को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11,11-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
Paralympics में पहली दफा पहुंची
पहली बार पैरालिंपियन में शामिल हुईं भाविना की इस जीत के बाद अब भारत को कम से कम एक रजत पदक मिलना तय हो गया है।
भैयाजी ये भी देखे : सरगुजा: धसक गया नेशनल हाईवे 130, बिलासपुर-अंबिकापुर रूट में लगा जाम
रविवार को खेले जाने वाले फाइनल में, भाविना का सामना चीनी वर्ल्ड नंबर 1 झोउ यिंग से होगा, जिससे वह ग्रुप स्टेज में टोक्यो पैरालिंपिक में अपने पहले मैच में सीधे गेम में हार गई थीं।
And that's how she did it! 💪#IND's @BhavinaPatel6's winner that sealed her a spot in the Class 4 #ParaTableTennis gold medal final!
Watch 🎥 👇#Paralympics #Tokyo2020pic.twitter.com/E4N3GXlN6T
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 28, 2021