नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस (Corona) से संक्रमित हुए लोंगो का आंकड़ा आज 64 लाख के पार हो चुका है। वहीं पूरे देश मे कोरोना (Corona) की वजह से करीब एक लाख मरीज अपनी जान गंवा चुके है। दुनियाभर फैली इस कोरोना (Corona) महामारी का सबसे तेज संक्रमण भारत में ही हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 81,484 कोरोना (Corona) के नए पॉजिटिव मामले आए है, जबकि 78,877 मरीज कोरोना(Corona) से ठीक हो गए। बीते 24 घंटों में ही इस महामारी ने 1095 मरीजों की जान भी ले ली है।
देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 63 लाख 94 हजार हो गई है। इनमें से 99,773 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 42 हजार हो गई और 53 लाख 52 हजार लोग ठीक हो चुके है।
India's #COVID19 tally reaches 63,94,069 with a spike of 81,484 new cases & 1,095 deaths reported in last 24 hours.
The total cases include 9,42,217 active cases, 53,52,078 cured/discharged/migrated & 99,773 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/XxeMtrrlpa
— ANI (@ANI) October 2, 2020