नई दिल्ली। पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में कोरोना (Corona) के 44,658 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद अब देश में वर्तमान में 3,44,899 सक्रिय मामले हो चुके है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ज़ारी आंकड़ों के मुताबिक ये सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.06 प्रतिशत हैं।
भैयाजी ये भी देखे : जलियांवाला बाग स्मारक का पुनःनिर्माण कार्य पूरा, पीएम मोदी करेंगे राष्ट्र…
वहीं वर्तमान में रिकवरी दर 97.60 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान 32,988 लोगो कोरोना से स्वस्थ हुए है। जिसके बाद अब देश भर में कुल 3,18,21,428 मरीज स्वस्थ हो चुके है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.10 प्रतिशत है, पिछले 63 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है।
पिछले चौबीस घंटों में कोरोना से अपनी जान गंवाने वाले मरीज़ों की संख्या 496 है। इधर कोविड के कारण भारत में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,36,861 हो गई है। वहीं अभी तक कुल 51.49 करोड़ लोगो की कोरोना जांच की जा चुकी है।
#COVID19 Update
▪️61.22 Cr. vaccine doses have been administered so far under Nationwide Vaccination Drive
▪️44,658 new cases in the last 24 hours
▪️Active cases account for 1.06% of total cases
▪️Active caseload stands at 3,44,899
Read: https://t.co/wp1CE4OxDt pic.twitter.com/ZxPiMoVR4C
— PIB India (@PIB_India) August 27, 2021
Corona का केरल में विस्फोट
केरल में कोरोना (Corona) का कहर कम नहीं हो रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एक बयान में बताया कि 1,66,397 नमूनों की जांच के बाद गुरुवार को केरल में 30,007 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। प्रदेश में फिलहाल टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 18.03 प्रतिशत दर्ज किया गया है, जो कि चिंताजनक है।
भैयाजी ये भी देखे : मंत्री और सलाहकार के साथ दिल्ली रवाना हुए सीएम भूपेश बघेल,…
सीएम द्वारा जारी एक बयान में यह भी कहा कि 18,997 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं और फिलहाल यहां कुल सक्रिय मामले 1,81,209 हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण की वजह से 162 मौतें हुईं हैं, जिससे मरने वालों की संख्या 20,134 हो गई है। एनार्कुलम जिले में 3,872 मामले सामने आए हैं, इसके बाद कोझीकोड में 3,461 और त्रिशूर जिले में 3,157 मामले दर्ज किए गए हैं।