रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हत्या (MURDER) और चाकूबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार देर रात राजधानी रायपुर स्थित रेलवे स्टेशन परिसर के माल गोदाम में आरोपियों ने युवक पर आधा दर्जन वार करके मौत के घाट उतार दिया। युवक का नाम पुलिस द्वारा रामनगर निवासी देवा नायडू बताया जा रहा है। मृतक (MURDER) के परिजनों को पुलिस ने बुलाया है, आरोपियों की गिरफ्तार देर रात से ही शुरू कर दी गई है।
भैयाजी ये भी देखे : राज्य प्रशासनिक सेवा के 4 अधिकारियों का हुआ तबादला, सौमिल रंजन का बढा कद
पुलिस गश्त के दौरान हुई हत्या
राजधानी रायपुर में वारदात कम हो सके, इसलिए रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने अधीनस्थ अधिकारियों को गश्त करने, नाकाबंदी कर जांच करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों के निर्देश के बाद मंगलवार सुबह 11बजे से रात तक पुलिसकर्मी गश्त करते रहे और संदेहियों के बीच कार्रवाई करते रहे। इसी दौरान गंज थानाक्षेत्र स्थित रेलवे परिसर में युवक का शव (MURDER) मिलने से सनसनी फैल गई। मामले में शुभम साहू और अजय साहू नाम के दो आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।