spot_img

Corona Update : छत्तीसगढ़ में कोरोना से हुई 986 मौत, आज 2551 नए केस मिले

HomeCHHATTISGARHCorona Update : छत्तीसगढ़ में कोरोना से हुई 986 मौत, आज 2551...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस (Corona) से 986 जाने जा चुकी है। प्रदेश में आज कोरोना (Corona) से कुल 14 मौत दर्ज की गई है, वही 2551 नए पॉजिटिव प्रकरण मिले है। इस आंकड़े के साथ प्रदेश भर में अब तक 116153 कोविड-19 (Corona) मरीज मिल चुके है। छत्तीसगढ़ में आज 678 मरीज अस्पताल और 1557 मरीज होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए है।
             प्रदेश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की अगर बात की जाए तो इनकी संख्या 30468 है। राज्य भर में आज भी राजधानी रायपुर में 358 सर्वाधिक पॉजिटिव केस दर्ज हुए है। रायपुर के बाद सबसे ज्यादा मामले आज रायगढ़ जिले में मिले है। रायगढ़ में आज कुल 351 पॉजिटिव केस सामने आए है। इसके बाद जांजगीर-चांपा में 244, राजनांदगांव में 122, दुर्ग में 190 केस मिले है। वही बिलासपुर में 121 नए पॉजिटिव मरीज आज सामने आए है।