spot_img

BREAKING: IPS मीणा बने जांजगीर-चापा के कप्तान, सरकार ने जारी किया आदेश

HomeCHHATTISGARHBREAKING: IPS मीणा बने जांजगीर-चापा के कप्तान, सरकार ने जारी किया आदेश

रायपुर। राज्य सरकार ने IPS बी.एन.मीणा को जांजगीर-चांपा का प्रभारी कप्तान बनाया है। राज्य सरकार ने रविवार को यह निर्देश जारी किया है।

भैयाजी ये भी देखे : जंगल की सुरक्षा में लगे बीटगार्ड की पिटाई, आरोपियों की तलाश में पुलिस

आपको बता दे कि जांजगीर-चांपा के कप्तान प्रशांत कुमार ठाकुर इंडक्शन प्रशिक्षण के लिए 23 अगस्त से1 अक्टूबर तक जा रहे है। इस अवधि में जिले की कमान IPS बीएन मीणा के हाथ में रहेगी। IPS मीणा को जांजगीर-चांपा जिले का चार्ज तत्काल सम्हालने का निर्देश सरकार ने दिया है।