रायपुर। होली क्रॉस प्रबंधन द्वारा फीस मांगने से नाराज ABVP के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं ने शनिवार को स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया। अभविप के इस प्रदर्शन से नाराज हुए छत्तीसगढ़ प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर मामलें में आपत्ति दर्ज कराई है।
छत्तीसगढ़ स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया, कि ABVP की इस हरकत से स्कूल की छवि तो खराब हो रही है, इसके साथ ही छात्रों के भविष्य पर भी इसका असर पड़ सकता है। अभविप के प्रदर्शनकारियों की इस हरकत से सैकड़ो छात्रों का भविष्य बर्बाद हो सकता है। अभविप के पदाधिकारियों ने प्रदेशाध्यक्ष से कहा, कि आपका संगठन खुद स्कूल का संचालन करता है। कोरोना काल में स्कूलों की स्थिति खराब है। इन सबको को देखते हुए अभविप के पदाधिकारियों को इस तरह का प्रदर्शन स्कूल परिसर के बाहर नहीं करना चाहिए।
भैयाजी ये भी देखे : देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों में कमी, 24 घंटे में मिले 34 हजार 457 नए मरीज
सबसे ज्यादा विवादों में रहा स्कूल
पेंशनबाड़ा इलाके में स्थित होलीक्रास स्कूल कोरोना काल में सबसे ज्यादा चर्चित स्कूल रहा है। कई बार स्कूल के बाहर प्रदर्शन हुए और हर बार विवाद की स्थिति के बाद पालको को मायूस लौटना पड़ा है। ABVP के पदाधिकारियों ने कहा, कि पालको से शिकायत मिली थी कि स्कूल प्रबंधन नियम से ज्यादा पैसे की मांग कर रहा है। जो पालक पैसा नहीं जमा कर रहा है, उनके बच्चों को स्कूल से निकाला जा रहा है। अभविप के पदाधिकारियों ने कहा, कि पूर्व में इसी बात को लेकर प्रदर्शन किया गया था।