spot_img

रेलवे आरक्षक केंद्र का पैसा लेकर क्लर्क लेकर गायब, केस दर्ज

HomeCHHATTISGARHरेलवे आरक्षक केंद्र का पैसा लेकर क्लर्क लेकर गायब, केस दर्ज

रायपुर। खमतराई इलाके में संचालित रेलवे आरक्षण केंद्र का क्लर्क टिकट कैंसिलेशन का पैसा लेकर गायब (FRAUD) हो गया। रेलवे कार्यालय से संचालक को मैसेज मिला, तो उसे पूरे मामलें का पता चला। संचालक ने क्लर्क की शिकायत खमतराई पुलिस को की है। क्लर्क के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

भैयाजी ये भी देखे : देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों में कमी, 24 घंटे में मिले 34 हजार 457 नए मरीज

खमतराई पुलिस के अनुसार आरोपी क्लर्क (FRAUD) के खिलाफ शिकायत समता कॉलोनी निवासी पीडि़त मुरारीलाल अग्रवाल ने की है। कारोबारी ने पुलिस को बताया, कि डीएम टावर बंजारी नगर रेल्वे आरक्षण केन्द्र के नाम से आफिस चलाता है। रेलवे आरक्षक केंद्र संचालन करने के लिए उन्होंने चार लोगों को पदस्थ किया है। केंद्र में पदस्थ क्लर्क मोहम्मद अलतमस ने टिकट कैंसिल का पैसा जमा करने का निर्देश दिया है।

भैयाजी ये भी देखे : उत्तर प्रदेश के अब मिर्जापुर जिले का नाम बदलने का उठी मांग, CM योगी को संगठन ने लिखा पत्र

क्लर्क अलतमस (FRAUD) पैसा लेकर गायब, लेकिन कार्यालय में पैसा नहीं जमा करके गायब हो गया। क्लर्क की इस हरकत के बाद कारोबारी ने मामलें की शिकायत खमतराई पुलिस को की है। खमतराई पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर क्लर्क के खिलाफ अमानत में ख्यानत का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।