spot_img

Share Market : गिरावट के साथ खुला बाजार, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा को नुकसान

HomeINTERNATIONALBUSINESSShare Market : गिरावट के साथ खुला बाजार, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा...

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में शुक्रवार को जोरदार गिरावट दर्ज़ की गई। भारी बिकवाली के साथ बाजार आज निचले स्तर पर खुला। इसके पीछे कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते मामलें और वैश्विक आर्थिक स्थिति को वज़ह बताई जा रही है। शेयर बाजार में होने वाली बिकवाली में आज बैंकिंग और मेटल शेयर आगे रहे।

भैयाजी ये भी देखे : जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़, पुलवामा जिले…

बाजार (Share Market) में सेंसेक्स 615 अंक की गिरावट दर्ज़ हुई। जिसके बाद सेंसेक्स ने 55,013.98 अंक के इंट्रा डे लो तक जा पहुंचा। हालांकि अब बाजार निचले स्तर से उबर चुका है।

कारोबार के शुरूआती दौर में सेंसेक्स अपने पिछले बंद 55,629.49 अंक से 306.43 अंक या 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,323.06 पर कारोबार कर रहा था।

भैयाजी ये भी देखे : राजीव गांधी जयंती : किसान और गोधन न्याय योजना की राशि…

यह 55,159.13 पर खुला और अब तक 55,495.60 के इंट्रा डे हाई को छू चुका है। इधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी अपने पिछले बंद से 114.15 अंक की गिरावट के साथ 16,454.70 पर कारोबार कर रहा था।

Share Market में टाटा स्टील को नुकसान

बीएसई सेंसेक्स में शीर्ष पर रहने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारती एयरटेल हैं जबकि प्रमुख नुकसान उठाने वाले शेयरों में टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज शामिल हैं।