spot_img

Raipur Police : अड्डेबाज़ों के लिए रतजगा और सुबह बसों में चलाया जाँच अभियान

HomeCHHATTISGARHRaipur Police : अड्डेबाज़ों के लिए रतजगा और सुबह बसों में चलाया...

रायपुर। सूबे की राजधानी में रायपुर पुलिस (Raipur Police) के बूट की धमक अब सुनाई दे रही है। एक तरफ तो देर रात तक अड्डेबाज़ों और नशाखोरों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन पुलिस ने छेड़ रखा है, वहीं आज तड़के सुबह रायपुर आने वाली बसों और गाड़ियों को भी खंगाला है।

भैयाजी ये भी देखे : सद्भावना दिवस : DRM रायपुर श्याम सुंदर गुप्ता ने दिलाई सद्भावना…

शहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने इस संबंध में हाल ही के दिनों में सभी थाना प्रभारियों को एक फरमान सुनाया था। जिसके बाद से शहर की पुलिसिंग को और चुस्त करने का जिम्मा, एएसपी तारकेश्वर पटेल को सौपा गया है।

एएसपी पटेल लगातार सभी थानों के सीएसपी और थानेदारों को लाइनअप कर के हर रोज थानों के संदिग्ध इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रखा है। इसी तरह बुधवार की रात थाना के थाना प्रभारियों एवं अन्य पुलिस बलों के साथ विशेष अभियान चलाकर कल भी सर्चिंग की गई।

जिसमें मालवीय रोड, सदर बाजार रोड, एम जी रोड, श्याम नगर, मरीन ड्राइव, पंडरी कपड़ा मार्केट, बस स्टैंड, खमतराई बाजार, सन्तोषी नगर, आमापारा, पहाड़ी चौक सहित अन्य बाजार एवं भीड़भाड़ ईलाके में पैदल पेट्रोलिंग कर संदिग्धों की चेकिंग की गई।

इसके साथ ही शहर के बाहरी व सूनसान स्थानों पर अड्डेबाजों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों तथा चाकू रखकर घुमने वालों की भी चेकिंग की जा रहीं है। इस चेकिंग कार्यवाही के दौरान कई संदिग्ध युवकों से धारदार हथियार भी पुलिस ने अब तक बरामद किए है।

Raipur Police: गांजे के लिए बसों को खंगाला

अक्सर उड़ीसा से जगदलपुर तथा महासमुंद के रास्ते बसों में छिपाकर गांजा लाने की खबरे सामने आती है। इस लिहाज़ से आज तड़के सुबह ही राजधानी पुलिस(Raipur Police) ने एएसपी तारकेश्वर पटेल के नेतृत्व में अन्य जिलों व राज्यों से आने वाली बस, कार, अन्य वाहनों को तलाशी ली।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी खबर : इंडिगो की संयुक्त अरब अमीरात जाने वाली सभी उड़ानें रद्द

इसके साथ ही संदिग्धों से भी पूछताछ की गई। इस चेकिंग के लिए रायपुर पुलिस एवं बी.डी.एस. की टीम ने पचपेढ़ी नाका एवं मंदिर हसौद टोल प्लाजा में सरप्राइज़ चेक पॉइंट बनाया था। ये चेकिंग सुबह 05ः00 बजे से शुरू की गई थी जो 08ः00 बजे तक चली।