रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पिछले 35 वर्षों से राजधानी के हृदय स्थल (जय स्तंभ) पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन करने वाले योगेश अग्रवाल (YOGESH AGARWAL) और उनकी टीम ने रविवार को माहौल बना दिया। योगेश अग्रवाल और उनकी टीम का परफारमेंश देखकर वहां से गुजर रहे लोग रूक गया और कार्यक्रम पूरा देखने के बाद अपने घर को रवाना हुए।
भैयाजी ये भी देखे : मध्य प्रदेश में 60 साल की वृद्धा से गैंगरेप, 5 गिरफ्तार
कार्यक्रम का आयोजन करने वाले योगेश अग्रवाल (YOGESH AGARWAL)और उनकी टीम के सदस्यों ने बताया, कि वे हर वर्ष 15अगस्त व 26 जनवरी को देश भक्ति गीत व नृत्य की प्रस्तुति अलग अलग थीम पर हम प्रस्तुत करते है। लोगों के अंदर देश भक्ति की भावना बनी रहे एवं शहीदो के बलिदान की प्रस्तुति के माध्यम से उनकी गाथा का हम प्रचार कर रहे हैं।
इस आयोजन में प्रमुख रूप से योगेश अग्रवाल (YOGESH AGARWAL), जे पी शर्मा, तरुण पिथलिया, तारा साहू, संगीता निषाद, मानू भमकर, सग्गू भाई, दीपक शर्मा, राकेश शर्मा, प्रमिला रात्रे, देव वैष्णव, सहित कई गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में रमा जोशी बहनों की संस्था पैरी के धार की टीम के बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर ज़बरदस्त नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन जेपी शर्मा व टारगेट ने किया। कार्यक्रम का संचालन जे पी शर्मा व टारगेट ने किया