spot_img

रायपुर में विमानों की संख्या और आने वाले यात्री बढ़े, जाने वाले पैसेंजर हुए कम…

HomeCHHATTISGARHरायपुर में विमानों की संख्या और आने वाले यात्री बढ़े, जाने वाले...

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में दूसरे राज्यों के शहरों से आने वाले मुसाफिरों का आंकड़ा बढ़ा है। इसके साथ ही उड़ानों की संख्या में भी इजाफा दिखा, पर राजधानी से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आई है।

एयरपोर्ट के आला ऑफरों के मुताबिक रायपुर में 2 से 8 अगस्त के मुकाबले बीते सप्ताह (9 से 15 अगस्त) में फ़्लाइट मूवमेंट की संख्या बढ़ी। लेकिन इस बढ़त के बावजूद भी इस सप्ताह में यात्रियों की संख्या काफी कम है।

9 अगस्त 15 अगस्त के बीच रायपुर एयरपोर्ट में कुल 282 (141-141)फ्लाइट की लैंडिंग और टेकऑफ़ हुई। यही संख्या 2 से 8 अगस्त के बीच कुल उड़ानों से चार ज्यादा है।

इसी तरह 2 से 8 अगस्त के बीच 13637 यात्री रायपुर पहुँचे थे, वहीं 9 से 15 अगस्त के बीच 13567 यात्री रायपुर आए है। दोनो सप्ताह में से आठ यात्री बीते सप्ताह में ज़्यादा पहुँचे है।

इधर 2 से 8 अगस्त के बीच 14452 यात्री बाहर गए थे। यह संख्या 9 से 15 अगस्त के बीच 13265 रही। जब कि रायपुर एयरपोर्ट में फ्लाइट मूवमेंट्स में 1 प्रतिशत की वृद्धि और यात्रियों की कुल आवाजाही में 4 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई है।