नई दिल्ली। पूर्व सांसद और महिला कांग्रेस प्रमुख सुष्मिता देव के कांग्रेस से इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद ही तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गयी।
कांग्रेस से इस्तीफे के बाद सुष्मिता कोलकाता पहुँची थी। तभी ये कयास लगाए जा रहे थे कि वे तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन कर सकती है।
इधर पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर सुष्मिता देव की तृणमूल कांग्रेस में सदस्यता लेते हुए तस्वीरे भी शेयर की गई है।
We warmly welcome the former President of All India Mahila Congress @sushmitadevinc to our Trinamool family!
Inspired by @MamataOfficial, she joins us today in the presence of our National General Secretary @abhishekaitc & Parliamentary Party Leader, Rajya Sabha, @derekobrienmp. pic.twitter.com/JXyMJLIf52
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) August 16, 2021
कोलकाता में उन्होंने आज सुबह तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी से उनके दक्षिण कोलकाता कार्यालय में मुलाकात की। इन मुलाकात के दौरान तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन उनके साथ थे।
तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “वह असम के सिलचर से सांसद रही हैं और राजनीतिक पृष्ठभूमि वाली एक अच्छी नेता हैं। इससे तृणमूल कांग्रेस को काफी मदद मिलेगी। वह असम और त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस का चेहरा बन सकती हैं।”