spot_img

छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभाग में नहीं मिला कोरोना का एक भी मरीज़, नए मरीजों आंकड़ा भी घटा

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ के दुर्ग संभाग में नहीं मिला कोरोना का एक भी मरीज़,...

दुर्ग। दुर्ग संभाग के पांचों जिलों में 15 अगस्त को कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला है। इस दिन प्रदेश के 12 जिलों में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है। वहीं प्रदेश में संक्रमण की औसत दर वर्तमान में 0.28 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज और नारायणपुर जिले में 15 अगस्त को कोरोना सैंपलों की जांच में एक भी सैंपल पॉजिटिव मरीज़ नहीं पाया गया।

वहीं इस दिन प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। राज्य में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 1295 है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 15 अगस्त को 17 हजार 530 टैस्ट हुए, जिनमें केवल 49 कोरोना पॉजिटिव मिले।
पिछले 24 घंटे में 1 मौत कोरोना की वजह से दर्ज की गई है।

छत्तीसगढ़ में अब तक 10,03,746 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसमें से अब तक 13 हजार 547 मरीजों की मौत हुई है। इस महामारी की चपेट से सूबे में 9, 88, 904 मरीज स्वस्थ हो चुके है।