spot_img

कोरोना काल में मजदूरों की मदद करने वाले पुलिसकर्मी, डॉक्टर, समाजसेवी का सम्मान करेगी सरकार

HomeCHHATTISGARHकोरोना काल में मजदूरों की मदद करने वाले पुलिसकर्मी, डॉक्टर, समाजसेवी का...

रायपुर। प्रदेश में लॉकडाउन लगने के बाद दूसरे राज्यों से पलायन करके लौट रहे मजदूरों की मदद करने वालों की सरकार ने सुध ली है। छत्तीसगढ़ सरकार मजदूरों की मदद करने वाले डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मियों, प्रशासनिक अधिकारियों व समाजसेवी का सम्मान (Respect) करेगी। भूपेश सरकार स्वतंत्रता दिवस के अवसर रायपुर स्थित पुलिस ग्राउंड पर उनकी सेवाओं के लिए प्रशस्तिपत्र देगी।

रायपुर के इन समाजसेवियों को मिलेगा सम्मान

रायपुर जिला प्रशासन ने समाजसेवियों की लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में समर्थ चेरिटेबल ट्रस्ट की मंजीत कौर बल, युवा पहल स्वयं सेवी संस्था के राहुल शर्मा, कोरोना काल में सेवा करने वाले संदीप सिरमौर, विकास अग्रवाल, बलविंद सिंह अरोरा, बलजीत सिंह चावला, तीरथ साहू, अजीम प्रेम जी फाउंडेशन फॉर डेवलपमेंट रायपुर के सुनील शाह और सी.जी.एम. एन.एम.डी.सी. लिमिटेड हैदराबाद के पंकज शर्मा का सम्मान (Respect) किया जाएगा।

भैयाजी ये भी देखे : CGPSC ब्रेकिंग : 242 पदों के लिए 732 अभ्यर्थी चयनित

डॉक्टर-स्वास्थ्यकर्मियों में इनका नाम

जिला प्रशासन की लिस्ट के अनुसार सम्मान पाने वाले में डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों का नाम भी शामिल है। जिन डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान किया जाएगा, उसमें डॉ. निकिता शेरवानी, शेष नारायण सेन, स्वीपर गोविंद कुमार का सम्मान किया जाएगा।

इन अधिकारियों का सम्मान

जिला पंचायत के उपायुक्त (परियोजना अधिकारी ) एच.के.जोशी, उप संचालक पंचायत लोकनाथ साहू, रायपुर के नायब तहसीलदार राकेश देवांगन, सहायक परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता चुन्नीलाल शर्मा, उप संचालक पंचायत कार्यालय के क्लर्क पुष्पेन्द्र कंवर, डाटा एंट्री ऑपरेटर भारती यादव, भृत्य रावेन्द्र तिवारी, रायपुर पुलिस लाइन के उप पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा, तेलीबांधा की थाना प्रभारी सोनल ग्वाला और मौदहापारा थाने और डॉ. भीमराव आम्बेडकर अस्पताल चौकी प्रभारी सवनी मंशाराम ध्रुव को सम्मानीत (Respect) किया जाएगा।