रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के परिणाम जारी कर दिए है। 2 सितंबर को इंटरव्यू के लिए चयनित अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इंटरव्यू लेने के बाद CGPSC के अधिकारी परिणाम जारी करेंगे।
CGPSC के अधिकारियों ने बताया कि राज्य सेवा परीक्षा के लिए नवम्बर-दिसम्बर 2019 में विज्ञापन जारी हुआ था। 18 सेवाओं के लिए 242 पदों पर भर्ती होनी है। प्रारंभिक परीक्षा में 3 हजार 804लोग पास हुए। लिखित परीक्षा के मूल्यांकन के बाद इंटरव्यू के लिए आयोग ने 732 अभ्यर्थियों को चयनित किया है। इचयनित अभ्यर्थी का परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर भी जारी किए गए हैं।
भैयाजी ये भी देखे : विस्फोटक के साथ जैश के 4 आतंकवादी गिरफ्तार, 15अगस्त को अयोध्या समेत भारत में विस्फोट की थी साजिश
इंटरव्यू से पहले दस्तावेजों की जांच
CGPSC के इंटरव्यू में शामिल होने वाले चयिनित अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों की जांच करानी होगी। दस्तावेजों की जांच कराने के लिए इंटरव्यू से एक दिन पहले का समय चुना गया है। इंटरव्यू के एक दिन पूर्व अभ्यर्थी को अपने शैक्षणिक, अधिवास और आरक्षण संबंधी प्रमाणपत्रों की मूल प्रति आयोग के अधिकारियों को दिखानी होगी। जो अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों की जांच नहीं कराएंगे, उन्हें साक्षात्कार में शामिल नहीं किया जाएगा।