जगदलपुर। स्वतंत्रता दिवस की तैयारी और गार्ड ऑफ ऑनर की फाइनल रिहर्सल आज किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि की भूमिका अपर कलेक्टर अरविंद एक्का ने निभाई। जगदलपुर में इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर परेड की कमांड डीएसपी ललिता मेहर कर रहीं है।
बस्तर आईजी सुंदर राज पी., कलेक्टर रजत बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा ने भी तैयारी का जायजा लेकर कमियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऋचा प्रकाश चौधरी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
आज फुल ड्रेस रिहर्सल में वही इंतजाम रहे जो 15 अगस्त को रहेंगे। यानि 15 अगस्त वाले दिन समारोह में भी करीब-करीब यही अरेंजमेंट रहेगा। स्वतंत्रता दिवस में इस बार भी कोरोना के चलते किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम नही होंगे।
उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा बस्तर जिला के मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। मंत्री लखमा ध्वजारोहण करेंगे, और फिर मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा।
मालूम हो कि कोराना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को देखते राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को पालन किया जाएगा। कोविड-19 को ध्यान मे रखते हुए मार्च पास्ट, परेड एवं परेड का निरीक्षण नहीं होगा। अपितु मुख्य अतिथि को जिला पुलिस बल, नगर सेनानी द्वारा (गार्ड ऑफ ऑनर) सलामी दी जाएगी।
शहीद परिजनों का सम्मान किया जाएगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। एन.सी.सी. एवं स्काऊट गाईड के बच्चें इस सलामी में शामिल नहीं होगें।