रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज रात 8:00 बजे तक 2947 कोरोना (Corona) के नए मरीज मिले है। इन आंकड़ों के साथ प्रदेश में अब कुल 113602 कोरोना(Corona) के पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। वहीं डिस्चार्ज होने के आंकड़ों पर अगर नजर डाली जाए तो अस्पताल से 597 और होम आइसोलेशन से 2239 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है। प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 30927 है। वही कोरोनावायरस(Corona) से आज तीन मौत और कोविड-19 अन्य बीमारियों से ग्रसित कुल 13 मौतें दर्ज की गई है।
इस जिले में इतने मरीज़
रायपुर 544
धमतरी 57
बलौदा बाजार 75
महासमुंद 51
गरियाबंद 51
दुर्ग 301
राजनांदगांव 143
बालोद 67
बेमेतरा 37
कबीरधाम 51
बिलासपुर 163
रायगढ़ 240
कोरबा 153
जांजगीर-चांपा 159
मुंगेली 30
गौरेला पेंड्रा मरवाही 00
सरगुजा 77
कोरिया 88
सूरजपुर 77
बलरामपुर 31
जशपुर 76
बस्तर 120
कोंडागांव 57
दंतेवाड़ा 111
सुकमा 29
कांकेर 65
नारायणपुर 25
बीजापुर 69