दिल्ली। विश्व एथलेटिक्स ने भाला फेंक पुरुष एथलीटों की ताजा रैंकिंग जारी की है। वल्र्ड एथलेटिक्स की जारी इस रैंकिंग में भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (NIRAJ CHOPDA) दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज ने 14 एथलीटों को पीछे छोड़ते हुए दूसरा मुकाम हासिल किया है।
खेलों के महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने से पहले नीरज (NIRAJ CHOPDA) की रैंकिंग 16वीं थी। ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने विश्व के दिग्गजों को पछाड़ दिया है। आपको बता दे कि नीरज चोपड़ा ने भाला फेक स्पर्धा में 87.58 मीटर का थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता है।
भैयाजी ये भी देखे : टीके का टोटा खत्म,7 बॉक्स वैक्सीन पहुंची प्रदेश
वहीं अगर रैंकिंग की बात की जाए तो नीरज (NIRAJ CHOPDA) विश्व एथलेटिक्स रैंकिंग में 1315 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं। उनसे आगे 1 हजार 396 अंक लेकर जर्मनी जोहानस वेटर हैं। वेटर साल 2021 में सात बार 90 से अधिक मीटर दूर भाला फेंक चुके हैं।