spot_img

टीके का टोटा खत्म,7 बॉक्स वैक्सीन पहुंची प्रदेश

HomeCHHATTISGARHटीके का टोटा खत्म,7 बॉक्स वैक्सीन पहुंची प्रदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ ने अनुशासन दिखाकर कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया है। राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग संक्रमण खत्म करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहा है। पिछले दिनों वैक्सीन (Vaccine) की कमी से प्रदेश जूझ रहा था।

प्रदेश की मांग को देखते हुए गुरुवार 12 अगस्त को वैक्सीन (Vaccine) के 7 बॉक्स फ्लाइट से रायपुर पहुंची है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया, कि हैदराबाद से रायपुर पहुंची फ्लाइट 6 ई-938 से वैक्सीन आई है।

भैयाजी ये भी देखे : बाढ़ का कहर: उत्तर प्रदेश के 600 गांव बाढ़ की चपेट में, सीएम योगी ने राहत पहुंचाने का दिया निर्देश

एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक कोवैक्सीन (Vaccine) के 7 बॉक्स रायपुर पहुंचे हैं। बता दें कि 2 दिन पहले 5 बॉक्स में 25 हजार कोवैक्सीन प्रदेश को मिली थी। इसी तरह 1 लाख डोज कोविशील्ड के प्राप्त हुए थे। इस वैक्सीन के पहुंचने के बाद ही टीकाकरण अभियान को फिर से गति मिली थी। गुरूवार को प्रदेश पहुंचा स्टॉक कोरोना वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने में मदद करेगा।