spot_img

बाढ़ का कहर: उत्तर प्रदेश के 600 गांव बाढ़ की चपेट में, सीएम योगी ने राहत पहुंचाने का दिया निर्देश

HomeNATIONALबाढ़ का कहर: उत्तर प्रदेश के 600 गांव बाढ़ की चपेट में,...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बाढ़ का कहर जारी है। बाढ़ (FLOOD) के पानी ने 605 गांव में तबाही मचा दी है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार दक्षिणी उत्तर प्रदेश के हमीरपुर, बांदा और जालौन सर्वाधिक प्रभावित जिले हैं।

जहां बाढ़ (FLOOD) का भीषण कहर देखने को मिल रहा है। इटावा, प्रयागराज, गाजीपुर, बलिया में गंगा-जुमना खतरे के निशान से उपर बह रही है। पिछले 24 घंटे में समूचे उत्तर प्रदेश में 154 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है। उत्तर प्रदेश में व्यापक वर्षा और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण कई नदियां उफान पर है।

भैयाजी ये भी देखे : 24 घंटे में देश में कोरोना से 490 संक्रमितों की मौत, मरीज मिले 41 हजार 114

सीएम योगी ने किया हवाई दौरान

बाढ़ (FLOOD) के कहर को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित जालौन और हमीरपुर के सैलाबग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए। राहत आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के हमीरपुर, बांदा, इटावा, जालौन, वाराणसी, कौशांबी, चंदौली, हाजीपुर, औरैया, कानपुर देहात, प्रयागराज, फरुखज़बाद, आगरा, बलिया, गोरखपुर, सीतापुर, मऊ, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बहराइच, गोंडा, कानपुर नगर और फतेहपुर के 605 गांव बाढ़ प्रभावित है।

ये गांव ज्यादा प्रभावित

  • हमीरपुर 75
  • बांदा 71
  • इटावा 67
  • जालौन के 67