रायपुर। अभनपुर निवासी रिटायर्ड बिजली कंपनी के अधिकारी से 63 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपियों को अभनपुर पुलिस ने जामताड़ा से गिरफ्तार (ARRESTED) किया है।
आरोपियों को सड़क के रास्ते पुलिसकर्मी रायपुर ला रहे है। पूरी घटना का खुलासा रायपुर पुलिस के अधिकारी जल्द करेंगे। आरोपियों को पकडऩे में सायबर सेल और अभनपुर पुलिस की 12 सदस्यों की टीम ने दबिश दी थी।
भैयाजी ये भी देखे : GP SINGH ब्रेकिंग: निलंबित ADG जीपी सिंह के गृहग्राम में कोतवाली पुलिस ने दी दबिश
यह है पूरा मामला
अभनपुर थाना क्षेत्र निवासी रिटायर्ड बिजलीकर्मी अशोक कुमार साहू को आरोपियों ने अपना शिकार बनाया था। बुजुर्ग ने पुलिस को बताया था, कि बेटे की डेढ़ माह पहले कोरोना से मौत हो चुकी थी। ठगों (ARRESTED) ने बुजुर्ग को मृत बेटे का खाता अपडेट करने का झांसा देकर फंसाया।
ठगों ने फोन पर उनसे कहा कि बैंक उनके मृत बेटे के नाम पर पैसा देगी। इसके बाद ओटीपी पूछकर 25 दिन तक पैसे निकाले और अकाउंट से 63 लाख रुपए पार कर दिया। पूरे मामलें में बैंक (ARRESTED) की खामी सामने आई थी। पीडि़त के खाते से लगातार ट्रांजेक्शन हो रहा था, लेकिन उसको पैसे कटने का मैसेज नहीं मिल पा रहा था।