spot_img

परिवहन आयुक्त को निजी स्कूल संचालको की दो टूक, जब तक टैक्स माफ नहीं, तब तक बस संचालन नहीं करेगा स्कूल

HomeCHHATTISGARHपरिवहन आयुक्त को निजी स्कूल संचालको की दो टूक, जब तक टैक्स...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में परिवहन विभाग द्वारा निजी स्कूलों की बसों का टैक्स (BUS TAX) माफ नहीं करने पर स्कूल संचालक लामबंद हो गए है। स्कूल संचालकों ने टैक्स माफ नहीं होने तक निजी स्कूलों की बसों का ना चलाने का निर्णय लिया है।

भैयाजी ये भी देखे : प्लास्टिक की पिस्टल कारोबारी को अडाकर लूटी रकम, एक लुटेरा गिरफ्तार

निजी स्कूल संचालकों ने छत्तीसगढ़ प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के माध्यम से परिवहन आयुक्त को इस संबंध में जानकारी भेज दी है। टैक्स माफ (BUS TAX) नहीं करने तक अपनी जिद पर अड़े रहने के बाद एसोसिएशन के अधिकारियों ने की है।

यह है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया, कि जिस तरह से परिवहन विभाग ने यात्री बसों का टैक्स माफ किया है। उसी तर्ज पर निजी स्कूलों की बसों का टैक्स (BUS TAX) माफ करने की अपील की थी। विभागीय अधिकारियों ने आवेदन के दौरान शासन स्तर पर चर्चा करने की बात कही थी। अब जब फिटनेस के लिए बस भेज रहे है, तो पुराना टैक्स पोर्टल में दिख रहा है। निजी स्कूल एसोसिएशन ने परिवहन विभाग व राज्य शासन के अधिकारियों से बसों का टैक्स माफ करने और टैक्स माफ ना करने की स्थित बस संचालन ना करने की बात पत्र के माध्यम से कही है।