spot_img

मंदिर में सो रहे साधुओं पर हमला

HomeNATIONALमंदिर में सो रहे साधुओं पर हमला

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मंदिर में सो रहे दो साधुओं पर हमला (ATTACK) हुआ है। इससे मंदिर प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारियों के साथ आसपास लोगों में नाराजगी है।

मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार मसूरी थाना क्षेत्र के डासना देवी मंदिर परिसर में सो रहे साधु पर चाकुओं से हमला (ATTACK) हुआ है। इसमें दोनों बुरी तरह से घायल हुए हैं। साधुओं पर हमले की यह घटना मंगलवार सुबह 4 बजे है। सूचना पर दोनों साधुओं को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलने पर पुलिस जांच मेंक जुट गई है।

भैयाजी ये भी देखे : ATM लूटने पहुंचे लुटेरों ने गार्ड को गोली मारी

बिहार के रहने वाले है साधू

गायिजाबाद पुलिस के अनुसार जिन साधुओं पर हमला (ATTACK) हुआ उनमें से एक का नाम नरेशानंद स्वामी है। वह बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि उनक पर मंगलवार सुबह 4 बजे के आसपास चाकू से ताबड़तोड़ वार किए गए।

साधु पर सोते समय हमला हुआ, वो कुछ दिनों के लिए इस मंदिर में आए हुए थे। हमलावर हमला करने के बाद वहां से फरार हो गया। जिस मंदिर में साधु पर हमला हुआ, वो गाजियाबाद का वही देवी मंदिर है, जिसके पुजारी नरसिंहानंद बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं।