दिल्ली। Pegasus जासूसी मामलें में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। तीन जजों की बेंच इस मामले की आज सुनवाई करेगी। जजों की बेंच की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमन्ना करेंगे।
याचिका में मांग की गई है कि इस पूरे मामले की स्वतंत्र जांच हो। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है, कि Pegasus स्पाइवेयर के जरिए लोगों की जासूसी की गई है। 5 अगस्त को इस मामले में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आरोपों को गंभीर बताया था और निर्देश दिया था कि याचिकाकर्ता पहले अपनी याचिका की एक प्रति सरकारी वकील के दें। आज इस केस में दोबारा जांच होगी।
भैयाजी ये भी देखे : देवदूत बने पुलिसकर्मी, 4 साल के बच्चे को 55 मिनट में बिलासपुर से पहुंचाया रायपुर
बीजेपी को घेर रहे विपक्ष दल
Pegasus मामलें में विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को घेर दिया है। सदन से लेकर सड़क तक विपक्षी दलों ने इस मामलें में अपना विरोध दर्ज कराया है। एक वेब पोर्टल में खबर छपने के बाद पूरे देश में पेगासस मामला गूंजा था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय नेताओं, पत्रकारों की फोन कॉल सुनने का आरोप विपक्षी दलों ने मोदी सरकार पर लगाया है। मोदी सरकार ने इस पूरे मामलें मंे अपनी संलिप्ता से अनभिज्ञता जताई है। मामला याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में लगा दिया है।