रायपुर। छत्तीसगढ़ में घूम-घूमकर बाइक चुराने वाले आदतन आरोपियों को रायपुर पुलिस ने पकड़ा (BIKE CHOR) है। आरोपी चोरी की बाइक के फर्जी दस्तावेज बनाकर उन्हें बेचा करते थे।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जांच की तो तीन दिन की जांच के बाद 14 बाइक बरामद (BIKE CHOR) की। आरोपियों का नाम टिकरापारा पुलिस द्वारा तरुण चंद्राकर और लीलाधर चौधरी बताया जा रहा है। आरोपियों से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।
भैयाजी ये भी देखे : गुटखा फैक्ट्री में पुलिस की दबिश, 45 बोरा गुटखा, 300 बोरा जर्दा मिला
दूसरे जिलों में खपाते थे गाड़ी
टिकरापार पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों (BIKE CHOR) ने कई खुलासे किए है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया, कि वे एक जिले से बाइक चुराते थे और दूसरे जिले जाकर पैसे की कमी बताकर गाड़ी बेच दिया करते थे। आरोपी लंबे अर्से से सक्रिय थे, इस वजह से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पहचान है। आरोपी जिस जिले में बाइक बेचने जाते थे, वहां से दूसरी बाइक चुराकर फरार हो जाते थे और उसे कहीं और जिले में बेच देते थे। आरोपियों ने गाड़ी कहां-कहां बेची है? इसकी जानकारी पुलिसकर्मी जुटा रहे है।