रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित रामपुर चौराहा में संचालित गुटखा फैक्ट्री (GUTHKA FACTRY) में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। मौके पर पुलिस टीम ने गुटखा बनाने का कच्चा माला और तंबाकू जब्त है।
छापामार टीम में शामिल अफसरों के अनुसार फैक्ट्री (GUTHKA FACTRY) दुर्ग निवासी सहमूद संचालित कर रहा था। आरोपी की तलाश पुलिस टीम कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से 45 बोरा पान मसाला और 300 बोरी तंबाकूयुक्त गुटखा जब्त किया है। जब्त गुटखा की जांच के लिए खाद्य विभाग को भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मामलें में आगे की कार्रवाई करने की बात विवेचना अधिकारी कर रहे है।
भैयाजी ये भी देखे : केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ किसान सभा का प्रदर्शन, जलाई…
मुसाफिर ब्रांड का गुटखा बनाने की थी सूचना
पुलिस के अनुसार कुम्हारी स्थित रामपुर चौराहा नाला के पास एक फैक्ट्री (GUTHKA FACTRY) में मुसाफिर गुटखा बनाया जा रहा है। यह सूचना मिली थी। पुलिस ने सूचना पर रविवार की रात दबिश दी और सामान जब्त करके कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे है। पुलिस के मुताबिक जब्त गुटखा की कीमत करीब 10 लाख रुपये है।