spot_img

हाथी सड़ा धान खा रहे या नहीं, इस बात का पता लगाने ट्रैप कैमरा से जासूरी करेगा वन विभाग

HomeCHHATTISGARHहाथी सड़ा धान खा रहे या नहीं, इस बात का पता लगाने...

रायपुर। हाथी प्रभावित इलाके में धान खरीदकर रखने की प्रक्रिया पर प्रदेश सरकार और विपक्ष आमने सामने है। भाजपा ने पूरी प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाया है, तो सरकार और उनके मंत्रियों ने विपक्ष को करारा जवाब दिया है। हाथी प्रभावित इलाके में रखा गया धान हाथी खा रहे है या नहीं? इस बात का पता लगाने के लिए ट्रैप कैमरा से उन पर नजर रखी जाएगी। ट्रैप कैमरा लगाने के संबंध में वनमंत्री मोहम्मद अकबर (mohammed akbar) ने अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश जारी किया है।

भैयाजी जी ये भी देखे : पुलिस पदोन्नति प्रक्रिया: मेडल, प्रशिक्षण, कोर्स के जुड़ेंगे अंक, सजा मिली तो नंबर होंगे कम

समीक्षा बैठक के दौरान दिया निर्देश

वनमंत्री मोहम्मद अकबर (mohammed akbar) ने शनिवार अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वन विभाग के अंतर्गत कैम्पा मद के कायोज़्ं की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में मंत्री अकबर ने प्रदेश में हाथी प्रभावित क्षेत्रों में हाथियों के भोजन व्यवस्था के लिए उनके विचरण क्षेत्र में धान उपलब्ध कराए जाने के प्रयोग की समीक्षा करते हुए वन क्षेत्र में जहां पर धान रखा गया है, वहां पर ट्रैप कैमरा लगाकर इसकी निगरानी कर अवगत कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

काम पूरा करने का निर्देश

समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री अकबर (mohammed akbar) ने सभी मुख्य वन संरक्षकों और वन मंडलाधिकारियों को कैम्पा मद के वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2020-21 के कार्यों को माह नवम्बर और वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2021-22 के कायोज़्ं को मार्च 2022 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन मनोज कुमार पिंगुआ, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख राकेश चर्तुवेदी और मुख्य कायज़्पालन अधिकारी (कैम्पा) व्ही. श्रीनिवासराव उपस्थित थे।