रायपुर। दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग (Kamdhenu University) के अंतर्गत शैक्षणिक संस्थानों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 में प्रवेश दिया जाना है।
प्रदेश के एकमात्र वेटनरी कालेज अंजोरा, दुर्ग की 80 सीटों एवं मात्स्यिकी महाविद्यालय, कवर्धा की 100 सीटों में प्रवेश नीट 2021 की प्रावीण्यता सूची के आधार पर दिया जाएगा। ज्ञात हो कि प्रदेश में वेटनरी, फिशरीज और डेयरी टेक्नोलाजी की मात्र एक-एक महाविद्यालय है। डेयरी टेक्नोलाजी महाविद्यालय, रायपुर के स्नातक पाठ्यक्रम की 60 सीटें, बेमेतरा व तखतपुर के डेयरी पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की 60 सीटें हैं, जिनमें प्रवेश छत्तीसगढ़ व्यापम के माध्यम से आयोजित पीईटी रैंक के आधार पर दिया जाएगा।
भैयाजी जी ये भी देखे : Olympic 2020 : गोल्ड पर लगा नीरज चोपड़ा का भाला, याकुब…
कामन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर प्रवेश
विश्वविद्यालय (Kamdhenu University) के अधीनस्थ पालिटेक्निक कालेजों एनिमल हसबेंडरी (360 सीटें) फिशरीज साइंस (30 सीटें) में छत्तीसगढ़ व्यापम के आयोजित प्री-एग्रीकल्चर एवं प्री-वेटरनरी टेस्ट द्वारा दिया जाएगा। पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा, डेयरी टेक्नोलाजी महाविद्यालय, रायपुर मात्स्यिकी महाविद्यालय, कवर्धा की स्नातकोत्तर (पीजी एवं पीएचडी) में प्रवेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कामन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) 2021 द्वारा दिया जाएगा। इन पाठ्यक्रमों में उपलब्ध सीटों की विषयवार और विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय (Kamdhenu University) की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।