spot_img

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंदरचंद धाड़ीवाल का निधन , मुख्यमंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति

HomeCHHATTISGARHकांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंदरचंद धाड़ीवाल का निधन , मुख्यमंत्री ने कहा...

रायपुर / काँग्रेस के पूर्व पार्षद, प्रदेश काँग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य,शहर जिला काँग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष इंदरचंद धाड़ीवाल का आज निधन हो गया।वरिष्ठ नेता इंदरचंद धाड़ीवाल के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,संसदीय सचिव विकास उपाध्याय सहित अनेक कांग्रेसी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

शोक संवेदना के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंदरचंद धाड़ीवाल जी का निधन अत्यंत दुखद है।उनके जाना छत्तीसगढ़ की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है।

 

विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने श्रधांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि रायपुर जिला काँग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ नेता इंदरचंद धारीवाल जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे ।

 

बता दे कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदर बाजार निवासी इंदरचंद धाड़ीवाल लंबे समय से बीमार थे जिसके चलते आज उनका आकस्मिक निधन होगया है।