spot_img

RBI : पुराने नोट और सिक्के खरीदने या बेचने वालों के लिए ज़ारी किया अलर्ट

HomeINTERNATIONALBUSINESSRBI : पुराने नोट और सिक्के खरीदने या बेचने वालों के लिए...

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जनता को पुराने नोट और सिक्के खरीदने या बेचने के किसी भी तरह के कॉल और मैसेज को नज़र अंदाज़ करने की अपील की है।

भैयाजी ये भी देखे : महिलाओं को जल्द न्याय दिलाने सरकार का फैसला, 1023 फास्ट…

रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि कुछ आपराधिक प्रवित्ती के लोग धोखाधड़ी से भारतीय रिजर्व बैंक के नाम और लोगो का इस्तेमाल कर रहे है। ये शातिर विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से पुराने बैंक नोटों और सिक्कों की खरीद और बिक्री से संबंधित लेनदेन में जनता से शुल्क, कमीशन और टैक्स के एवज़ पैसे ऐठ रहे है।

“यह स्पष्ट किया जाता है कि भारतीय रिजर्व बैंक ऐसे मामलों में किसी भी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं करते है। न ही कभी भी किसी भी प्रकार के शुल्क / कमीशन की मांग नहीं करता है। ऐसे भारतीय रिजर्व बैंक ने किसी भी संस्थान / फर्म / व्यक्ति आदि को अपनी ओर से शुल्क / कमीशन लेने के लिए अधिकृत नहीं किया है।”

RBI ने जनता को इस संबंध में सतर्क रहने को कहा है। वहीं इस तरह के फर्जी और धोखाधड़ी वाले किसी भी कॉल मैसेज ईमेल को तत्काल रिपोर्ट कर मामला पुलिस के संज्ञान में लाने की अपील भी की है।

भैयाजी ये भी देखे : स्वतंत्रता दिवस : सीएम भूपेश रायपुर में करेंगे ध्वजारोहण, कोविड गाइडलाईन…

RBI : लेनदेन न करें, ऐसे बचे

0 रिजर्व बैंक ने कहा लोगो (RBI Logo) देखकर न फंसे, गलत इस्तेमाल हो रहा है।

0 रिजर्व बैंक आपसे कोई कमीशन, चार्ज या टैक्स नहीं लेता।

0 किसी को भी कमीशन, चार्ज के लिए ऑथोराइज्ड नहीं किया है।

0 चेतावनी दी है कि ऐसे प्रपोजल देने वालों से सावधान रहे पब्लिक।

0 कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पुराने नोट और सिक्कों का फ्रॉड बिजनेस।

0 पुराने सिक्के और नोटों के बदले मोटी रकम मांगी जाती है।