रायपुर। छत्तीसगढ़ में वैक्सीन की कमी की ख़बरों के बीच एक बड़ी खबर आई है। बुधवार को रायपुर एयरपोर्ट में कोरोना वैक्सीन की एक बड़ी खेप पहुंची है। जानकारी के मुताबिक को-वैक्सीन के 20 बक्से रायपुर में कुछ देर पहले ही पहुंचे है। जिसे सुरक्षित स्टेस वैक्सीन स्टोरेज सेंटर तक पहुंचाया जा चूका है।
भैयाजी ये भी देखे : बिलासपुर जोन में लगा “वाटर लेवल मॉनीटरिंग सिस्टम” रेलवे पुलों पर…
इस संबंध में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के निदेशक़ राकेश रंजन सहाय ने बताया कि हैदराबाद से कुल 20 बक्सों में जिसका कुल वज़न तक़रीबन 577 किलोग्राम है इसमें को-वैक्सीन रायपुर के लिए पहुंची है। वैक्सीन को स्टेस वैक्सीन स्टोरेज सेंटर तक पंहुचा दिया गया है।
गौरतलब है कि राजधानी समेत सूबे के कई जिलों में वैक्सीन की कमी की वज़ह से टीकाकरण की रफ़्तार धीमी पद गई थी। अब एक लाख डोज़ मिलने के बाद एक बार वैक्सीनेशन अपनी रफ़्तार पकड़ेगी।
1 करोड़ 23 लाख लोगों को लगी वैक्सीन
कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक (2 अगस्त तक) एक करोड़ 23 लाख 59 हजार 803 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश के 99 लाख 78 हजार 316 लोगों को इसका पहला टीका और 23 लाख 81 हजार 487 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।
प्रदेश में तीन लाख नौ हजार 315 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 17 हजार 154 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 52 लाख दो हजार 886 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 41 लाख 48 हजार 961 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है।
भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ में फिर शुरू हुआ आयुष्मान कार्ड बनाने का काम, पांच…
वहीं दो लाख 45 हजार 627 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 29 हजार 594 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 17 लाख 40 हजार 903 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के एक लाख 65 हजार 363 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।