दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के 12वे दिन भारत को लगातार निराशा हाथ लग रही है। हॉकी में हार के बाद भारत को रेसलिंग में भी निराशा मिली है। सोनम मलिक फ्री स्टाइल का मुकाबला हार गई हैं। सोनम मलिक को मंगोलिया की बोलोरटूया के हाथों हार मिली है।
सोनम मलिक मुकाबले की शुरुआत में आगे चल रही थीं, लेकिन बोलोरटूया ने वापसी की और स्कोर को 2-2 से बराबर किया। बोलोरटूया टेक्निकल प्वांइट के आधार पर विजयी रही।बता दें कि सोनम ओलंपिक खेलों (Tokyo Olympics) के लिए क्वालीफाई करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय पहलवान हैं। वह एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में दूसरे स्थान पर रहीं है। सोनम हरियाणा के सोनीपत से आती है।
कांस्य जीतने का मौका
सोनम मलिक अब भी मेडल की रेस में कायम है। अगर मंगोलिया की बोलोरटूया फाइनल में पहुंच जाती हैं तो सोनम मलिक को रेपेचेज राउंड (Tokyo Olympics) खेलने का मौका मिलेगा, जिससे वह ब्रॉन्ज मेडल जीत सकती है।