spot_img

CS की क्लास में उपस्थित हुए अधिकारी, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन न्याय योजना की रूपरेखा तैयार की

HomeCHHATTISGARHCS की क्लास में उपस्थित हुए अधिकारी, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन न्याय...

रायपुर। विधानसभा सत्र के दौरान भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन न्याय योजना (RAJIV GANDHI BHOOMIHEEN NYAY YOJNA) प्रारंभ करने की घोषणा सीएम भूपेश बघेल ने की थी।

योजना की रूपरेखा तैयार की जा सके और उसे अंतिम रूप दिया जा सके, इसलिए सोमवार को महानदी भवन में मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक मेंविभागीय अधिकारी ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड़ में जुड़े और योजना (RAJIV GANDHI BHOOMIHEEN NYAY YOJNA)  के क्रियान्वन पर चर्चा करके उसे मूर्त रूप दिया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक (RAJIV GANDHI BHOOMIHEEN NYAY YOJNA)  में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास रेणु जी पिल्ले, कृषि उत्पादन आयुक्त एवं सचिव कृषि विभाग डॉ. एम.गीता, राजस्व विभाग की सचिव रीता शांडिल्य, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग प्रसन्ना आर.

सचिव वित्त शहला निगार, सचिव श्रम विभाग अमृत खलखो, आयुक्त मनरेगा मोहम्मद अब्दूल कैसर हक, संचालक भू-अभिलेख भूवनेश यादव सहित विशेष रूप से संभागायुक्त बिलासपुर डॉ. संजय अलंग, कलेक्टर राजनांदगांव तारनप्रकाश सिन्हा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलौदाबाजार फरिहा आलम उपस्थित थे।

32 लाख की सहायत स्वीकृत

छत्तीसगढ़ शासन ने आपदा से पीडि़तों को जिला कलेक्टर के माध्यम से आर्थिक सहायत दी जाती है। इसी कड़ी में 8 प्रकरणों में पीडि़तों को 32 लाख रूपए की स्वीकृत किए गए हैं। जांजगीर-चांपा जिले में तहसील चांपा मुख्यालय के जितेन्द्र कुमार की मृत्यु आग में जलने से और अकलतरा तहसील के ग्राम नरियरा के शिवकुमार की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर मृतकों के पीडि़त परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

इसी तरह से तहसील मुख्यालय नवागढ़ की महोनमति की मृत्यु पानी में डूबने से, ग्राम बुड़ेना के अभिमन्यु की मृत्यु सर्पदंश से होने पर सहायता दी गई। तहसील पामगढ़ के ग्राम राहौद की संजना निर्मलकर की मृत्यु बिच्छु के काटने से हो जाने के कारण, ग्राम चेऊडीह की बुधवारा बाई की पानी में डूबने से, तहसील जांजगीर के ग्राम सिवनी की ज्योति धीवर की मृत्यु अग्नि दुर्घटना में हो जाने पर सहायता दी गई। तहसील बलौदा के ग्राम कण्डरा के ज्ञानेश्वर की मृत्यु सर्पदंश से होने के कारण मृतकों के पीडि़त परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।