दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण (CORONA) की रफ्तार लगातार बढ़ रहा है। देश में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। भारत में लगातार 5वें दिन 40 हजार से अधिक कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 41 हजार 831 नए मामले सामने आए जबकि 541 कोरोना मरीजों की जान गई है।
मरीज से ठीक होने की दर पहुंची 97.36 प्रतिशत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41 हजार 831 नए मामले सामने आए जबकि 39 हजार 258 कोविड मरीज ठीक/रिकवर हुए हैं। भारत में कोरोना (CORONA) मरीजों के ठीक होने की अब राष्ट्रीय दर 97.36 प्रतिशत पहुंच गया है।
इन राज्यों में बढ़े केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ो के अनुसर देश में महाराष्ट्र, केरल, ओडिशा, तमिलनाडु, कर्नाटक, असम, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर व आंध्र प्रदेश में कोरोना (CORONA) संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन राज्यों को सावधानी बरतने का निर्देश दिया है।