spot_img

Chit Fund : निवेशकों की रकम लौटाने लिए जाएंगे आवेदन, यहाँ करना होगा जमा

HomeCHHATTISGARHChit Fund : निवेशकों की रकम लौटाने लिए जाएंगे आवेदन, यहाँ करना...

गरियाबंद। अगर आपने भी चिटफंड (Chit Fund) कंपनियों में निवेश किया है और उसका पैसा डूब गया है तो ये खबर आपके काम की है। चिटफंड कंपनियों से पैसे दिलवाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार निर्देश के मुताबिक गरियाबंद जिले में निवेशकर्ता अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ में एक अगस्त से “विश्व स्तनपान सप्ताह” होंगे विभिन्न कार्यक्रम

चिटफंड (Chit Fund) कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों से 02 से 06 अगस्त 2021 तक गृह विभाग द्वारा जारी निर्धारित प्रपत्र में धन वापसी हेतु आवेदन पत्र लिए जाएंगे। इसके लिए जिले के कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने जिले के अनुविभाग स्तर पर अधिकारियों को अधिकृत किया है।

Chit Fund के लिए ये अफ़सर नियुक्त

कलेक्टर के आदेशानुसार अनुविभाग गरियाबंद हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विश्वदीप, छुरा हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंकिता सोम, राजिम हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जी.डी. वाहिले, मैनपुर हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सूरज साहू तथा अनुविभाग देवभोग हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टीका राम देवांगन को अधिकृत किये गये है।

भैयाजी ये भी देखे : कोरोना दर जहाँ 1 प्रतिशत, वही खुलेंगे स्कूल, 10-12वीं के आलावा…

साथ ही समय-सीमा में कार्य संपादन करने तथा नियत समय में प्राप्त आवेदन पत्रों को भलिभांति परीक्षण पश्चात कंपनीवार सूचीबद्ध कर पूर्ण विवरण सहित 10 अगस्त तक जिला कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।