spot_img

बड़ी खबर : भाजपा विधायक दल की अहम बैठक, तैयार हो रही आगामी रणनीति

HomeCHHATTISGARHबड़ी खबर : भाजपा विधायक दल की अहम बैठक, तैयार हो रही...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मचे सियासी घमासान के बीच अब भाजपा विधायकदल की भी एक अहम बैठक शुरू हो गई है।

भैयाजी ये भी पढ़े : Breaking : रायपुर में दिनदहाड़े युवक की हत्या, मैकेनिक का काम…

विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष के चेंबर में चल रही इस बैठक में नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, डॉ रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चद्राकर, शिवरतन शर्मा, नरायण चंदेल समेत भाजपा के तमाम विधायक मौजूद है।

इस बैठक में सदन के शेष तीन दिन में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जा रही है। इसके आलावा सिंहदेव के वॉकआउट मामलें पर भी सरकार की घेराबंदी की राणनीति तैयार की जा रही है।

साथ ही प्रदेश में स्कुल-महाविद्यालय खोलने के फैसले, गौठान में सुविधाओं की कमी, किसानों के लिए खादबीज की कमी, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, बेरोजगारी भत्ता समेत विभिन्न मुद्दों पर घेराबंदी की जाएगी।

भैयाजी ये भी पढ़े : सिंहदेव वॉकआउट के बाद लौटे विधानसभा, बृजमोहन बोले- किसी सदन में…

इधर सदन के भीतर हंगामे के बीच सदन छोड़कर गए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव विधानसभा लौटे है। सिंहदेव समेत तमाम मंत्री और सूबे के मुख्यमंत्री के बीच सीएम चेंबर में चर्चा चल रही है।